Bareilly Violence: SP MPs को UP Police ने रोका, दिल्ली-UP बॉर्डर पर घेरा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 11:26 AM (IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसदों को बरेली जाने से रोका है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इकरा हसन, हरेन्द्र मलिक और मयबुल्लाह सहित कई सपा सांसदों को रोक दिया गया। लखनऊ में माता प्रसाद पांडे को भी उनके घर पर रोका गया, जबकि संभल में सपा सांसद जियाउर रहमान बर के घर पुलिस तैनात की गई। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जाना चाहता था, लेकिन उन्हें दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। इस मामले पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तकरार बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी सरकार पर सवाल उठा रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सपा नेताओं पर दंगे कराने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि "ये लोग आग में घी डालने का काम कर रहे थे।" बीजेपी का आरोप है कि सपा बरेली को अशांत करने की साजिश रच रही थी, जिसे पुलिस और प्रशासन ने विफल कर दिया।