Bareilly Violence: सपा डेलिगेशन को रोका, UP नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 11:22 AM (IST)
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद अब उत्तर प्रदेश की सियासत में घमासान छिड़ गया है। समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे भी शामिल हैं, बरेली जाने वाला था। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया है। माता प्रसाद पांडे ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बरेली में "एक तरफा कार्रवाई" कर रहा है और "सबको जेल में डाला जा रहा है"। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की कार्रवाई से "एक समुदाय डरा हुआ है"। पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल को निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए रोका है, उनका कहना है कि इससे "माहौल बिगड़ेगा" और "शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है"। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वे शांति स्थापित करने जा रहे थे।