Bareilly Violence: SP डेलिगेशन को रोका, UP में सियासी घमासान तेज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 01:14 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को नमाज़ के बाद हुई हिंसा के बाद सियासी घमासान जारी है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले में 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बरेली भेजने का फैसला किया था, जिसमें नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सहित कई सांसद और विधायक शामिल थे. पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोका; माता प्रसाद पांडे के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया, और सपा सांसदों इकरा हसन, हरेन्द्र मलिक, मयबुल्लाह को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया. माता प्रसाद पांडे ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने सपा पर "आग में घी डालने" का आरोप लगाया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर है. टीम आज होटल ताज में भाजपा, कांग्रेस, जदयू, राजद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. इसके बाद कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, जिला अधिकारी और एसपी के साथ बैठकें होंगी. कल मुख्य सचिव और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक निर्धारित है. चुनाव आयोग कल दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तैयारियों की जानकारी देगा. सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान आज से 10 अक्टूबर के बीच हो सकता है, और नवंबर में दो चरणों में चुनाव होने की संभावना है.