Bareilly Internet Ban: Juma पर हाई ALERT, 8500 Police तैनात, Internet सेवा बंद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 11:30 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पिछले जुमे को हुई हिंसा के बाद इस बार पुलिस ने भारी पहरा बिठाया है। सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जो 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक प्रभावी रहेंगी। एसएमएस सेवाओं पर भी दोपहर 3 बजे तक पाबंदी है। सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए बरेली और पड़ोसी जिलों में सुरक्षा कड़ी की गई है। बरेली में 8500 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है। 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद छतों पर पत्थरों की तलाशी भी ली गई है। उस दिन 'I Love Muhammad' के पोस्टर को लेकर भीड़ सड़कों पर उतर आई थी और पुलिस पर पथराव हुआ था। अब तक तौकीर रजा समेत 82 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी मुनीर इदरीस की तलाश जारी है। मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने शांति की अपील करते हुए कहा, "मैं तमाम मुसलमानों से ये अपील करूँगा की जुमे की नमाज़ बहुत ए, तमाम से पढ़े और नमाज़ पढ़ने के बाद में वो अपने घरों में चले जाएं। मैं तमाम लोगों से हमने शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।" शहर को चार सुपर ज़ोन में बांटा गया है और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी है।