Badlapur Encounter: कहीं फूटे पटाखे..कहीं सियासी बोलबाला..आरोपी की मौत पर जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Sep 2024 02:19 PM (IST)
Badlapur Encounter: Maharashtra: कहीं फूटे पटाखे..कहीं सियासी बोलबाला..आरोपी की मौत पर जानिए अब तक क्या-क्या हुआ.... बदलापुर कांड के आरोपी का आज पोस्टमार्टम..मुंबई के JJ अस्पताल में आरोपी अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम..कल हुआ था रेप कांड के आरोपी का एनकाउंटर..2 बच्चियों के साथ यौन शोषण का था आरोप..जिस गाड़ी में आरोपी अक्षय का एनकाउंटर हुआ फॉरेंसिक टीम ने उस गाड़ी की जांच की है..बदलापुर एनकाउंटर को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म है, विपक्ष ने एनकाउंटर की जांच की मांग की है, वहीं सरकार का कहना है कि आरोपी ने पुलिस पर पहले हमला किया, पुलिस ने बचाव में फायरिंग की.