Monkeypox Virus Infection: क्या मंकीपॉक्स की एंट्री हो गई है ? | ABP News | Aiims
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 09 Sep 2024 11:42 PM (IST)
भारत में मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है. दरअसल, हाल ही में एक एक युवा शख्स की एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) के संक्रमण के संदिग्ध मामले के रूप में की गई है. मरीज को आइसोलेशन के लिए स्पेशीफाइड अस्पताल में अलग रखा गया है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है. एमपॉक्स की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए रोगी के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है. पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार मैनेज किया जा रहा है और संभावित सोर्स की पहचान करने और देश के भीतर प्रभाव का आकलन करने के लिए उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है. यह केस एनसीडीसी की ओर से किए गए रिस्क असेसमेंट के अनुरूप है और किसी भी अनावश्यक चिंता का कोई कारण नहीं है.