Sambhal Masjid Case: सपा सांसद जियाउर्रहमान पर केस दर्ज। Sambhal Ruckus । Akhilesh । Yogi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Nov 2024 11:43 PM (IST)
संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर से यूपी सरकार हमला बोला है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संभल दंगा जानबूझकर कराया गया और पुलिस की गोली से लोगों की मौत हुई. अखिलेश ने इस दंगे को चुनावी धांधली से ध्यान भटकाने की साजिश बताया. अखिलेश यादव ने कहा कि जब पहली बार सर्वे हुआ तो पूरा का पूरा सहयोग किया गया. साबरमती फिल्म देखकर उन्हें लगा कि उन्हें भी कुछ बड़ा करेंगे इसलिए ये सब कराया गया. चुनावी धांधली से ध्यान हटाने के लिए ये किया गया है. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दिया ताकि लोग नमाज न पढ़ सकें. 23 तारीख को रात में कहा गया कि 24 को सुबह फिर से सर्वे होगा, शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य ने कहा कि एक बार तो सर्वे हो चुका है.