Delhi Politics: UP में Arvind Kejriwal के बयान से सियासत गरमाई, बदल जाएगी 24 की लड़ाई ? | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 May 2024 03:00 PM (IST)
ABP News: लखनऊ की पीसी में बोले केजरीवाल- मोदी जी ने तय कर लिया अगले साल 17 सिंतंबर को अमित शाह जी को पीएम बनायेंगे, शिवराज सिंह चौहान ,और वसुंघरा राजे को इन लोगों ने हटा दिया, योगी जी हटाने का मन इन लोगों ने बना लिया है, योगी को हटाने पर बीजेपी का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है. योगी आदित्यनाथ जी का हटाना तय है.