Trending Video: मगरमच्छ सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक होता है. कितना ही बड़ा शिकारी हो. अगर पानी में मगरमच्छ के हाथ लग गया तो फिर उसे ऊपर वाला ही बचा सकता है, दुनिया में तो किसी की ताकत नहीं कि मगरमच्छ के मुंह से उसका शिकार निकाल लाए. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जेब्रा के साहस और ताकत से मगरमच्छ का बल हार गया. वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप उठेगी और हो सकता है आप खाना पीना भी छोड़ दें. वीडियो तेजी इंटरनेट पर वायरल है. जेब्रा के साहस का ऐसा वीडियो दावा है आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

जेब्रा पर एक साथ तीन मगरमच्छों ने किया हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पानी का एक बहता दरिया दिखाया गया है, जिसमें पानी के आतंकी मगरमच्छों ने एक लाचार और निहत्थे जेब्रा को अपने जबड़ों के बीच में जकड़ रखा है. जेब्रा अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिख रहा है, इस दौरान वो बुरी तरह से घायल भी हो जाता है. लेकिन जीने की जिद के आगे मौत की आहट दम तोड़ती दिखाई दे रही है. जेब्रा पर एक साथ तीन मगरमच्छ और एक हिप्पो लगातार हमलावार हैं, लेकिन जेब्रा ने पलटकर ऐसा वार किया कि मगरमच्छों को अपने मुंह की खानी पड़ी.

एक अकेले जेब्रा ने चार दरिंदों को चटाई धूल

जेब्रा को अपना निवाला बनाने का सोच रहे इन दरिंदों को पता भी नहीं था कि जेब्रा भी इन पर पलटकर वार कर सकता है. हुआ भी वैसा ही, जेब्रा ने मगरमच्छ के मुंह पर जोरदार हमलाकर काट लिया, जिसे बाद मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ गई, बाद इसके जेबरा ने पीछे से हमला कर रहे दूसरे मगरमच्छ के मुंह पर ऐसी जोरदार लात मारी कि वो इसे भुलाए नहीं भूलेगा. जिसके बाद जेब्रा सभी शिकारियों को चकमा देकर नदी से सही सलामत बाहर निकलने में कामयाब रहा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जो लड़ सका है वो ही तो महान है. एक और यूजर ने लिखा...साहस और जीने की जिद के आगे सब हार ही जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या मगरमच्छ बनेगा रे तू.

यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान