Trending Video: ब्राजील के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को एक घातक बस दुर्घटना को कवर करने वाले एक रिपोर्टर के पीछे नाचने के बाद लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इन्फ्लुएंसर की इस हरकत के बाद लोग आग बबूला होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और इस तरह के हालात में यूट्यूबर की यह हरकत लोगों में नफरत पैदा कर रही है. वायरल वीडियो में एक खतरनाक बस एक्सिडेंट के बाद की स्थिति दिखाई गई है, जिसे एक महिला रिपोर्टर कवर कर रही है, तभी अचानक एक शख्स वहां आकर डांस करने लगता है जिसे देखकर आप भी आग बबूला हो जाएंगे.
ऑन कैमरा पर एमसी लिविन्हो ने की ओछी हरकत
डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एमसी लिविन्हो को रियो डी जेनेरियो के पेराई में एक जानलेवा सड़क हादसे का मजाक बनाते हुए देखा गया. इस दौरान जब मीडिया हादसे को कवर कर रहा था तो वे प्रेस कैमरा के सामने आकर अचानक डांस करने लगे, उन्हें कैमरा के सामने खड़े होकर गाने के बोल को लिप्सिंग करते हुए और डांस करते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद उनकी हर तरफ किरकिरी हो रही है. इस दुर्घटना में कई लोगों की जानें चली गईं तो कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए.
यह भी पढ़ें: Video: क्या लैपर्ड बनेगा रे तू...तेंदुए के साथ गिलहरी ने खेला ऐसा खेल, वीडियो देखकर लोग भी हैरान
तीन एथलीटों की भी गई जान
इस सड़क दुर्घटना में कोरिटिबा क्रोकोडाइल्स टीम के तीन खिलाड़ियों की भी जान चली गई, जो कि तीन बार की चैंपियन टीम है. इस हादसे से कई लोग काफी ज्यादा सदमे में हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे मौके पर यूट्यूबर की इस हरकत की ऑनलाइन काफी ज्यादा निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि यह हरकत मृतकों और घायलों के परिवार का मजाक बना रही है. कैमरा क्रू ने जब लिविन्हो को रोकने का प्रयास किया तो वो नहीं मानें और अपना डांस जारी रखा.
यह भी पढ़ें: 10 तक नहीं गिन पाएंगे, उससे ही पहले ढह गया भरा-पूरा घर, बिहार का यह वीडियो देख निकल पड़ेंगे आंसू
लिविन्हो ने मांगी माफी
बढ़ती आलोचना और लोगों के गुस्से को देखते हुए एमसी लिविन्हो ने आधे अधूरे मन से सोशल मीडिया पर एक माफीनामे का पोस्ट शेयर किया. वीडियो में उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों और घायल हुए लोगों के प्रति अपना दुख जाहिर किया और कहा कि हम लोग ट्रैफिक में फंसे हुए थे, हमें नहीं पता था कि यहां कोई दुर्घटना हुई है. मैं आपके नुकसान के लिए अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. जब मैं ऑनलाइन आया तो लोगों ने मुझे बताया कि वहां एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसके चलते वहां जाम लगा था. तब जाकर मुझे पता लगा कि मैं गलत था.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 16 साल की उम्र में 23 नंबर के जूते पहनता है ये लड़का, हाथों को देखकर तो हैरान रह जाएंगे आप