Trending Video: महाकुंभ से आपने अब तक कई तरह के लोगों को वायरल होते देखा होगा. जिनमें चिमटे वाले बाबा, कथित साध्वी हर्षा और आईआईटीयन बाबा. इन सभी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर बखूबी खींचा है. लेकिन इन दिनों कांटे वाले बाबा का अलग ही बवाल सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें एक लड़की कांटों से अपने जिस्म को ढंके बाबा पर बुरी तरह से बरसती दिखाई दे रही है.
जिसके बाद कांटे वाले बाबा जारोखता रोते दिखाई दे रहे हैं. आप भी ये वीडियो देखकर भावुक हो जाएंगे. किसी को भी प्रताड़ित करना गुनाह है, जिस पर यूजर्स ने अपने अपने विचार रखकर अलग अलग तरीके से कमेंट किए हैं.
कांटे वाले बाबा के साथ लड़की ने की बदसलूकी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर लड़की कांटे वाले बाबा पर बुरी तरह से नाराजगी जताते हुए उन्हें लताड़ती दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि बाबा खुद लेटकर अपने ऊपर कांटे ओढ़ लेते हैं, जिसके बाद लोग उनका ये कारनामा देखकर उनको अपनी इच्छानुसार दान दक्षिणा देकर वहां से चले जाते हैं. लेकिन जब बाबा कांटों से बाहर निकलकर पैसों को इकट्ठा कर रहे थे तभी उन पर एक यूट्यूबर लड़की की नजर पड़ जाती है और वो पहुंच जाती है बाबा से सवाल जवाब करने.
लड़की ने बाबा से मांगे पैसे, बताया पाखंडी
वीडियो में आपको लड़की बाबा से पैसों को लेकर सवाताल करती दिखाई देगी, जिसमें पहले तो लड़की बाबा से उनके पैसे लेने की बात करती है, जिसके बाद बाबा रोने लगते हैं. वहां खड़ी भीड़ से कुछ लोग कहते हैं कि आपको पैसों की मोह माया नहीं है तो क्यों इन पैसों के लिए इतने परेशान हो रहे हो, जिसके बाद बाबा अपने भूखे बच्चों का हवाला देते हैं. इससे यूट्यूबर और चिढ़ जाती है और कहती है कि अभी तो आप पैसों को त्यागकर जन्माष्टमी मना रहे थे, अब अचानक पैसों का मोह और भूखे बच्चे कहां से आ गए.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
बंट गई यूजर्स की राय
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बाबा बनना ही क्यों है, पैसे चाहिए तो काम करो. एक और यूजर ने लिखा....इस लड़की का तरीका गलत है. बड़े बड़े पाखंड चल रहे हैं, उस तरफ कैमरा क्यों नहीं जाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बाबा के रोने पर तो जाओ, बदसलूखी ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...