Trending Classical Singing Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिनमें से सैकड़ों वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जमकर धूम मचाते हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिसमें लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कैप्चर किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक युवा लड़के का भी सामने आया है, जिसमें उसे बॉलीवुड का एक क्लासिकल गाना गाते हुए देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को एक वेरिफाइड यूजर् सानिध जेठवा ने अपलोड किया है. सानिध ने 1964 की फिल्म "कश्मीर की कली" का गीत गाया है. ये गाना शम्मी कपूर और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया था. छोटे बच्चे को पॉपुलर क्लासिकल गीत "दीवाना हुआ बादल" गाते देख यूजर्स का दिन बन गया है. इस छोटे बच्चे का ये सिंगिंग वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये वीडियो संगीत प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
आप भी देखिए वीडियो:
वायरल हो रहा है सिंगिंग वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक छोटा लड़का अपनी मधुर आवाज और सटीक सुर ताल की मधुरता से सबक मनोरंजन कर रहा है. वीडियो अपलोड होते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सानिध ने पूरे गाने को बेहतरीन भावों के साथ गाया है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. ऑनलाइन यूजर्स ने उनकी आवाज़ की जमकर सराहना की है. कई यूजर्स ने इस आवाज को "बहुत आराम और ताज़ा" बताया है. सानिध ने पूरे गाने को बेहतरीन भावों के साथ गाया है. यही वजह है कि क्लासिकल धुनों को सुनने का आनंद लेने वालों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:
रामायण के "श्री राम" से मिलकर रोने लगे स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य