सोशल मीडिया का क्रेज आजकल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए और खुद के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. कई बार लोग इसके लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं. कई ऐसे मामले देखे गए, जिनमें सोशल मीडिया के चक्कर में लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भी एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई. 


तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया युवक
यूपी के बाराबंकी में कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर शूटिंग करने लगे, सोशल मीडिया पर मशहूर होने और लाइक्स के चक्कर में वो चलती ट्रेन के नजदीक रील बना रहे थे. एक युवक ने ट्रेन को देखकर उसके पास जाकर रील बनाने का सोचा, उसका दोस्त पास ही खड़ा था और शूट कर रहा था. जैसे ही ट्रेन पास आई तो ये युवक भी ट्रैक के पास चला गया, लेकिन उसे पता नहीं था कि तेज रफ्तार ट्रेन उसे अपनी चपेट में ले लेगी. ट्रेन ने युवक को चपेट में ले लिया और उसकी वहीं दर्दनाक मौत हो गई. 





वायरल हुआ वीडियो
रील बनाने के चक्कर में इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. 


पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम फरमान है, जिसे रील बनाने और सेल्फी लेने का काफी शौक था. अपने दोस्तों के साथ जहां भी जाता था, वहां रील बनाता था. इसी के चक्कर में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 



ये भी पढ़ें:  थाने के अंदर SUV दौड़ाता हुआ लाया शख्स, जमकर मचाई तोड़फोड़, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO