इन दिनों डिप्रेशन के शिकार और पारिवारिक चिंताओं से परेशान ज्यादातर लोगों को जीवन से हार कर मौत को गले लगाते देखा जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक 18 वर्षीय युवक को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की कोशिश करते देखा जा रहा है, जिस दौरान वहां पर तैनात रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेल कर उस युवक को बचाते देखा जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के साथ ही यूजर्स कांस्टेबल की सराहना कर उस रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.


बताया जा रहा है कि यह घटना 23 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई थी. सीसीटीवी में रिकॉर्ड घटना में देखा जा रहा है कि एक लड़का प्लेटफॉर्म पर से एक तेज रफ्तार मदुरै एक्सप्रेस के सामने पटरियों पर कूद जाता है. जिसे देख वहां पर खड़े पुलिस कांस्टेबल हृषिकेश माने ने उसे बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल पटरियों पर छलांग लगाते देखे जा रहे हैं.






फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तकरीबन 10 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. इसी के साथ ही यूजर्स लगातार आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे युवक को बचाने वाले कांस्टेबल की सराहना करते देखे जा रहे हैं.






सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा 'पुलिस कांस्टेबल रियल हीरो है, आपको सलाम.' एक अन्य ने लिखा है कि अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर किसी की जिंदगी को बचाना, दुनिया को बचाने जैसा है. दूसरे यूजर्स का कहना है कि 'बहुत बड़ा दिल चाहिए, ऐसे कूद कर किसी को बाहर निकालने के लिए.'










इसे भी पढ़ेंः
बाइक पर हैरतअंगेज ढंग से स्टंट करता दिखा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


ऊंचाई से गिरने के बाद भी बिल्ली को नहीं आई एक भी खरोंच, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप