सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तोता ऐसा धमाल मचा रहा है कि बड़े-बड़े डांसर्स भी शर्म से पानी-पानी हो जाएं. ये कोई आम तोता नहीं, बल्कि पंजाबी गानों पर जबरदस्त ठुमके लगाने वाला डांसर तोता है, जो अपनी बीट सेंस के चलते इंटरनेट सेंसेशन बन गया है. वीडियो में ये हरे पंखों वाला डांसर पंजाबी बीट्स पर सिर हिलाते, पंजे पटकते और पूरे जोश में झूमते नजर आ रहा है. लोग इस तोते को पंजाबी पपी और "बब्बू मान का सबसे बड़ा फैन" कहकर मजे ले रहे हैं. कुछ ने तो इसे डांसर ऑफ द ईयर तक कह डाला.
पंजाबी धुनों पर तोते ने जमकर लगाए ठुमके
सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे . आमतौर पर तोते को हम "मिठ्ठू" बोलते सुनते हैं, लेकिन यह तोता तो कुछ अलग ही लेवल का कलाकार निकला. जैसे ही पंजाबी गाना बजता है, यह अपने पंख फैलाकर ठुमके लगाने लगता है. इस अनोखे डांसिंग तोते ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में दिख रहा हरा-भरा यह डांसर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक तोता है, जिसे पंजाबी गानों पर नाचने का ऐसा शौक चढ़ा है कि बड़े-बड़े डांसर्स भी पानी भरने लगे.
जैसे ही बैकग्राउंड में तेज पंजाबी बीट्स बजती है, यह मस्त अंदाज में सिर हिलाने लगता है, पंजों से लय पकड़ता है और फिर झूमते हुए पूरे स्वैग में डांस करने लगता है. इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
वीडियो को rockingvibes92 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई तुमने इसे ट्रेंड कैसे किया. एक और यूजर ने लिखा...भाई ये तोता तो डांसर ऑफ द ईयर का हकदार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तोते को DID में लेकर जाओ.