गणित की क्लास चल रही थीटीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो=एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?संता- जी सर, टन टन टन.टीचर बेहोश.
पप्पू उदास थागप्पू ने पूछा क्या हुआ? पप्पू- किसी ने कहा था कि पेड़ के नीचे हमें शीतल छाया मिलती है, लेकिन 5 घंटो से पेड़ के नीचे बैठकर आया, न तो शीतल मिली ना छाया.
आज भी गाँवो में शादी घर वालों की मर्जी से होती है,घूँघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि,,बीबी ” ऐश्वर्या ” है या जयसूर्या
संता : अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?बंता : जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो,मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.Santa उसे गौर से देखते हुए बोला-भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे,तो धक्का लगाऊं ?
छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो बुलेट चलाती हो,ACTIVA चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है.;ऐसा स्टेटस रखने वाले लड़को से सायकल वाली भी नही पटती.
एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में गया,अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार पर लिखा हुआ देखा.इतना ज़ोर अगर पढाई में लगाता तो,तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.
लड़का — जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,लड़की — मुझे इनमें प्यार नजर आता है.लड़का(गुस्से में) — ज्यादा बात मत बना.मेरी आँख में मच्छर चला गया है.गौर से देख और निकाल इसे.
आज का हिंदी ज्ञान :Air Hostess = हवाई सुंदरीNurse = दवाई सुंदरीLady Teacher = पढ़ाई सुंदरीMaid = सफ़ाई सुंदरीWife — लड़ाई सुंदरीबंटी- कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई,पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया.रमेश -क्या सोचकर छोड दियाबंटी — यही कि वहमुझसे ज्यादा ताकतवर है.
पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो.पत्नी – थैंक्स।पति – तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.पत्नी – थैंक्यू सो मच.और बताओ क्या कर रहे हो…?पति – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
“आज का ज्ञान”आदमी चाहे जितना भी बड़ा और,समझदार हो जाए. लेकिन… वो सीधे पैर और उल्टे पैर के,मोजों में कभी फर्क नहीं बता सकता.
यह भी पढ़ें: Video: कर्नाटक में वृद्धा आश्रम की दादियों ने किया तौबा-तौबा पर डांस, वीडियो हुआ जमकर वायरल