Trending Video: इंग्लिश एक ऐसी भाषा जिसे हर कोई सीखना चाहता है, और भारत में तो अंग्रेजी सीखने का ज्यादा ही प्रचलन है. ऐसे में अंग्रेजी सिखाने के लिए लोग मोटी फीस वसूलते हैं. किसी को भी अगर अंग्रेजी सीखनी हो तो वो शहर की तरफ दौड़ता है या फिर ऑनलाइन कोर्स को प्राथमिकता देता है. एक मिथ ये भी है कि सिर्फ शहरों में रहने वाले लोग ही अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं और सिखा सकते हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक गांव की देहाती महिला धड़ल्ले से इंग्लिश बोल रही है. यही नहीं, ये महिला अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती है, जिससे वो लाखो लोगों को इंग्लिश बोलना सिखा चुकी है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो महिला और क्यों है इतनी वायरल.
कोरोना काल से पढ़ा रही हैं इंग्लिश
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कौशांबी की रहने वाली यशोदा इंग्लिश और ग्रामर पर अच्छी पकड़ रखती हैं, यशोदा ने ये सब तब शुरू किया जब उनके पति कोरोना के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए थे. कोरोना की मार और पति के साथ हुए हादसे से उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मजबूर होकर अपना यूट्यूब चैनल "इंग्लिश विद देहाती मैम" शुरू करना पड़ा.
यशोदा सिर्फ 12 वीं पास है, इसके बावजूद वो इंग्लिश पर अच्छी पकड़ रखती हैं. इसके अलावा उनके कंटेंट में एजुकेशन और क्रिएटिविटी भी होती है. शुरू में उन्हें गांव में रहते हुए समाज की नकारात्मक सोच का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन वे इन सबकी परवाह किए बिना आगे बढ़ती गईं. यही नहीं यशोदा के यूट्यूब पर 3 लाख 31 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वायरल वीडियो को English with Dehati Madam नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंग्लिश पर सिर्फ शहरी लोगों का ही अधिकार नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...बहुत बढ़िया बहन, आपकी वजह से गरीब भी इंग्लिश सीख पा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या अंदाज है पहली बार किसी देहात की महिला को इस तरह से इंग्लिश बोलते हुए देख रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Video: 6 साल से कोमा में चल रहे बच्चे को ठीक करने के लिए नन्हें दोस्त कर रहे हैं ऐसी बातें...देखकर भावुक हो जाएंगे आप