Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं की लापरवाही और गलत पार्किंग के खतरों को उजागर करती है. मामला एक ऑल्टो कार और ट्रक की टक्कर का है. शुरुआत में लोगों को लगा कि ट्रक चालक की गलती है, क्योंकि ट्रक अचानक सामने से आया और ऑल्टो से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना अचानक हुआ कि देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
कार गलत तरीके से खड़ी होने की वजह से हुआ हादसा
लेकिन जब पूरे मामले की गहराई से जांच की गई और लोगों के बयान सामने आए, तो असली वजह पता चली. दरअसल, सड़क पर एक नेक्सॉन कार गलत तरीके से खड़ी कर दी गई थी. नेक्सॉन कार सड़क के किनारे इस तरह से पार्क थी कि ट्रक चालक के पास निकलने की जगह नहीं बची. मजबूरी में ट्रक को सामने की ओर मोड़ना पड़ा और वह दूसरी लेन में चला गया. इसी दौरान सामने से आ रही ऑल्टो कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस हादसे के बाद सबसे बड़ी चर्चा यही है कि अक्सर लोग जल्दबाजी या लापरवाही में वाहन गलत जगह खड़ा कर देते हैं. इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती है बल्कि बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका भी बन जाती है. हादसे की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक अपनी लेन से निकलने में असमर्थ था क्योंकि नेक्सॉन ने रास्ता रोका हुआ था.
गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर जानहानि नहीं हुई, लेकिन ऑल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर को चोटें आईं. स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें-
Video: गजब होई गवा रे! क्रेन से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर उठा ले गई यूपी पुलिस, वीडियो वायरल