World Longest Leg Girl: दुनिया में लोगों की बनावट अलग अलग है. हालांकि, लोगों को कई बार अपनी क्षमताओं के कारण भी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही लड़की की चर्चा है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. दरअसल, इस लड़की को मात्र 21 साल की उम्र में ताने सुनने को मिल रहे हैं. यहां तक कि कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Continues below advertisement

मैकी क्यूरिन नाम की इस लड़की ने साल 2021 में ही अपना नाम  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था. मैकी क्यूरिन की टांग दुनिया में सबसे लंबी है. उनकी दोनों टांगों की लंबाई 50 इंच से अधिक है. वहीं, उनकी लंबाई 6 फीट 10 इंच के करीब है. वह अमेरीका में रहती हैं और उसे लंबी टांगों की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि लंबी टांगों की वजह से ना तो वो कार में बैठ पाती और हां ना ही उसके साइज में कपड़े मिलते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर शेयर किए जाते हैं.

मैकी क्यूरिन ने कही ये बात

मैकी क्यूरिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपने घर से बाहर जाती हैं तो कई लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. उन्हें डेटिंग में भी दिक्कत होती है. उन्हें अपनी हाइट वाला लड़का नहीं मिलता. उन्हें कई बार अपनी हाइट की वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ता है. हालांकि, कई लोग उनकी तारीफ भी करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Viral: 'कार स्टेशन पर और सूरत में पापा...', पत्नी को छोड़ने गया शख्स ट्रेन में फंसा, बेटी ने सुनाया किस्सा