Trending Video: अमेरिका के फ्लोरिडा में हॉलीवुड शहर की एक महिला पुलिस अफसर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. इनका नाम है डिटेक्टिव डी एंड्रेडे... 4 जुलाई की छुट्टी नजदीक आते ही ये अफसर अचानक इंटरनेट की स्टार बन गई हैं. लोग उन्हें “दुनिया की सबसे हॉट पुलिस अधिकारी” कह रहे हैं. दरअसल, हॉलीवुड पुलिस डिपार्टमेंट ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें डी एंड्रेडे कैमरे के सामने आकर लोगों से बात कर रही हैं.

क्यों वायरल हो रही दुनिया की सबसे हॉट पुलिस अधिकारी

वीडियो में डी एंड्रेडे लोगों को ये समझा रही हैं कि अगर आप चौथी जुलाई के दिन हॉलीवुड बीच समुद्र किनारे जाने वाले हैं तो आपको कुछ जरूरी नियमों का ध्यान रखना होगा. जैसे क्या करना है और क्या नहीं करना. डिपार्टमेंट ने इन नियमों की एक लिस्ट भी बनाई है ताकि वहां किसी को परेशानी न हो और हर कोई सुरक्षित रह सके. डी एंड्रेडे वीडियो में कहती हैं, "अगर आप चौथी जुलाई को हॉलीवुड बीच आ रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें." बस यही बात अब वायरल हो गई है. लोग ना सिर्फ उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं बल्कि यह भी कह रहे हैं कि पुलिस अब बहुत कूल हो गई है.

चार जुलाई की छुट्टी को लेकर लोगों को किया अलर्ट

अमेरिका में चार जुलाई की छुट्टी नजदीक है और लोग पार्टी और सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं. लेकिन इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हॉलीवुड, फ्लोरिडा की पुलिस अफसर डिटेक्टिव डी एंड्रेड और हॉलीवुड फायर रेस्क्यू के फायर इंस्पेक्टर रामोस लोगों को एक जरूरी बात याद दिला रहे हैं.

वीडियो में दोनों ने साफ-साफ कहा है कि हॉलीवुड बीच और ब्रॉडवॉक पर कोई भी पटाखे या फुलझड़ी नहीं जला सकता. वीडियो में डी एंड्रेड और रामोस कहते हैं, "हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि हॉलीवुड बीच और ब्रॉडवॉक पर पटाखों की इजाजत नहीं है. ये सिर्फ मना ही नहीं हैं, बल्कि बहुत खतरनाक भी हो सकते हैं." उन्होंने बताया कि पटाखों से जलने की चोट लग सकती है, आंखों को नुकसान हो सकता है और आस-पास के लोगों को भी खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो

यूजर्स ने कहा, जान भी हाजिर

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स जहां डी एंड्रेड के प्रोफेशनल अंदाज और लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं कुछ ने फायरवर्क्स को लेकर दी गई सख्त चेतावनी को भी खूब सराहा. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "अगर डी एंड्रेड खुद आकर मना करेंगी, तो पटाखे क्या...सांस लेना भी बंद कर देंगे!" वहीं किसी ने कहा, "पहली बार कोई पुलिस वाला इतना कूल लगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "डी एंड्रेड की बात सुनकर अब हम चौथी जुलाई बिना पटाखों के भी मना लेंगे." कुछ यूजर्स ने कहा...जान भी हाजिर है.

यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो