ICC World Cup Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है. इसको लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. फाइनल मेच के लिए टिकटों की बुकिंग फुल हो गई है. वावजूद इसके फैंस किसी भी तरह वर्ल्ड कप का फाइनल मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाह रहे हैं. इसका फायदा स्कैमर्स को मिल रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस चैट में एक लड़की, टिकट देने वाले शख्स से बात कर रही है. वह टिकट के लिए 56 हजार रुपये का भुगतान करती है. लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि उसके साथ धोखा हुआ है. लड़की ने एक्स पर अपने साथ हुए धोखे की पूरी जानकारी शेयर की है.
वायरल हो रहे वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि पहले स्कैमर उसे पैसा पे करने के लिए कहता है. वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए X यूजर @emotionalwr3ckk ने 17 नवंबर को एक पोस्ट लिखा है. उसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ धोखाधड़ी हो गई, और अब मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मैंने इस लड़की का एक ट्वीट देखा. वह टिकट बेचना चाहती थी. जब मैंने उसके साथ बातचीत की तो लगा कि वह एकदम सच्ची है. इसलिए मैंने उसका नंबर लिया और बात आगे बढ़ाई. हालांकि, टिकट के लिए भारी रकम चुकाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ धोखा हो गया.'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 19 नवंबर को होने वाले इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां ठीक-ठाक रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां और ज्यादा बेहतर रही है.
ये भी पढ़ें-
क्या लाल कपड़ा दिखाने से बिना सिग्नल भी रोकनी पड़ेगी ट्रेन? जानें पूरी सच्चाई