Ind Vs SL World Cup 2011 Final: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 2 अप्रैल का दिन सबसे खास माना जाता है. यही वो दिन है जब 28 साल बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले टीम इंडिया साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब जीतने में कामयाब रही थी. आज से 13 साल पहले टीम इंडिया ने जो इतिहास रचा था, वो आज के दिन भी याद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने इस दिन को खास तरीके से याद किया है. 2 अप्रैल, 2011 को भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक रात में ही वर्ल्ड कप का इतिहास बदल दिया. वहीं, भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली क्रिकेट के इतिहास की पहली टीम बनी थी.

 

कई इंटरनेट यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस खास दिन को कई क्रिकेट फैंस और इंटरनेट यूजर्स ने जमकर सेलिब्रेट किया है. कई यूजर्स ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है और टीम इंडिया को इस खास जीत की बधाई दी है. एक यूजर ने लिखा, "ये दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है." एक और यूजर ने लिखा, "इस दिन को कोई भी क्रिकेट प्रेमी भूल नहीं सकता." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "2 अप्रैल का यह दिन कभी पुराना नहीं होता, हर साल यह दिन हमारी यादों को ताजा कर देता है. इतने बड़े पल का हिस्सा बनने पर गर्व है. आप सभी साथियों की याद आ रही है." 

ये भी पढ़ें-

Watch मॉल में शॉपिंग कर रही थी महिला, अचानक पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन, फिर जो हुआ...