भारत की आबादी लगभग 140 करोड़ से ज्यादा है, देश में चार महानगर ऐसे हैं जिनकी आबादी या तो 1 करोड़ है या उससे ज्यादा है. ये महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता हैं. इन शहरों में आए दिन ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में कई बार इन शहरों से ऐसी तस्वीरें और वीडियो साझा की जाती है जिसे देखकर आप हैरत में पड़ सकते हैं.


आपने वर्क फ्रॉम होम, वर्क फ्रॉम ऑफिस तो लोगों को करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी वर्क फ्रॉम ऑफिस का नाम सुना है? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि बेंगलुरु का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार महिला बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसा हुआ है और स्कूटर पर बैठे हुए ही अपना काम कर रही है. महिला ने अपने फोन को स्कूटी के मोबाइल होल्डर पर लगाया हुआ है.


इस दौरान वह अपने फोन पर ऑनलाइन मीटिंग को जॉइन किए हुए है. इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग अपने काम को पूरा करने के लिए अपनी जान के साथ कितनी लापरवाही बरत सकते हैं. बेंगलुरु में ट्रैफिक की समस्या देश में सबसे ज्यादा है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस शख्स पर कार्यवाही की मांग भी करने लगे हैं.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को SHAAN SUNDAR नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक कई हजार बार देखा जा चुका है तो वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह तो मैं भी रोज करता हूं. एक और यूजर ने लिखा...इस महिला पर पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा काम के चक्कर में अपनी जान तो मुसीबत में मत डालो.


यह भी पढ़ें: Unique Wedding: वरमाला पहनाने के लिए दूल्हे ने कर दिया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी​