अगर आपको लगता था कि ट्रक का काम सिर्फ माल ढोना होता है, तो तैयार हो जाइए अपना दिमाग बदलने के लिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ट्रक वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी. ये ट्रक कोई साधारण ट्रक नहीं, बल्कि चलता-फिरता मैरिज हॉल है. हां, वही वाला हॉल जिसमें आपने अब तक सिर्फ जमीन पर खड़े होकर शादी अटेंड की होगी, लेकिन यहां तो पूरा हॉल पहियों पर दौड़ता हुआ आपके घर आ पहुंचता है. वीडियो में जैसे ही ट्रक धीरे-धीरे खुलना शुरू होता है, नजारा एकदम फिल्मी हो जाता है. ऊपर से तिरपाल और साइड से पैनल हटते ही इसके भीतर से निकलता है पूरा का पूरा शादी का साम्राज्य टेबल, कुर्सियां, स्टेज, लाइटिंग, फूलों की सजावट और यहां तक कि खाने की पूरी व्यवस्था. मानो किसी ने बेंक्वेट हॉल को ट्रक के अंदर फिट कर दिया हो और अब उसे जहाँ चाहो, वहां पार्क करके खोल लो.
चलता फिरता मैरिज हॉल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये ट्रक जैसे ही घर के सामने खड़ा होता है, उसके किनारे पलक झपकते ही फैल जाते हैं और फर्श पर एक शानदार कारपेट बिछ जाता है. सामने स्टेज लगाया जाता है जिस पर बैठने के लिए खूबसूरत सोफे हैं. ऊपर से झूमर और लाइट्स लटकते हैं जो पूरे माहौल को एकदम रॉयल बना देते हैं. बगल में खाने की टेबलें सज जाती हैं, जिन पर तरह-तरह के व्यंजन रखे जाते हैं. ट्रक की डिजाइन इतनी स्मार्ट है कि खुलने के बाद ये आसानी से सौ-डेढ़ सौ लोगों को समा सकता है. और सबसे बड़ी बात आपको शादी के लिए हॉल ढूंढने या बुकिंग के झंझट में पड़ने की जरूरत ही नहीं. बस इस ट्रक को अपने घर बुलाइए और शादी का पूरा माहौल आपकी गली में तैयार हो जाएगा.
अब घर में बुलाओ मैरिज गार्डन
ट्रक के अंदर का इंटीरियर देखकर ये कहना मुश्किल है कि आप किसी चलती-फिरती चीज में हैं. एसी की ठंडक, चमकते मार्बल जैसे फर्श और दीवारों पर लगी शानदार सजावट आपको भूलने पर मजबूर कर देती है कि ये सब एक ट्रक के अंदर है. अगर इस ट्रक को पांच सितारा मैरिज हॉल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इतना ही नहीं, इसमें शादी के फोटोग्राफी के लिए बैकड्रॉप और खास कोने भी बनाए गए हैं ताकि मेहमान सेल्फी और ग्रुप फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल सकें.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स हैरान
वीडियो को btech_wala001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रिश्तेदार इसमें नहीं मानेंगे भाई. एक और यूजर ने लिखा...इसके कुल खर्चा क्या होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब मैरिज हॉल वालों का धंधा भी संकट में है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल