इन दिनों देश विदेश में भारतीय बॉलीवुड गानों को सोशल मीडिया पर धमाल मचाते देखा जा रहा है. बीते दिनों में कई बॉलीवुड गानों को दुनियाभर के सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते देखा गया है, जिसमें अब आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी भी शामिल होते दिख रही है. आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का एक सॉन्ग ढोलिड़ा इन दिनों काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है.


इंस्टाग्राम पर हर दूसरे वीडियो में गंगूबाई काठियावाड़ी के सॉन्ग ढोलिड़ा पर लोगों को नाचते या रील्स वीडियो बनाते हुए देखा जा रहा है. हाल ही में इंस्टाग्राम यूजर मानसी पारेख ने अपना और अपने दोस्तों का एफिल टॉवर के सामने ढोलिड़ा सॉन्ग पर नाचते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी धूम देखी जा रही है. 






वायरल हो रहे वीडियो में मानसी पारेख को उनके दो दोस्तों के साथ साड़ी और स्नीकर्स पहने पेरिस के आर्क डी ट्रायम्फ और एफिल टॉवर के सामने नाचते हुए देखे जा सकता है. वीडियो में तीनों महिलाओं का धमाकेदार डांस देख हर कोई हैरान दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. डायरेक्टर संजय लीला भसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा भी मुख्य किरदार में देखे जा रहे हैं. फिल्म इन दिनों लोगों का काफी मनोरंजर करते दिख रही है.


इसे भी पढ़ेंः
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने बदला अपना नाम, वजह जान हो जाएंगे हैरान


स्टूडेंट की मदद के लिए प्रोफेसर ने बच्चे को गोद में उठाया, दिल जीत रहा वीडियो