Trending Video: सड़क किनारे लगी एक कपड़े की दुकान, दो महिलाओं की पसंद एक जैसी और कपड़ा सिर्फ एक…अब जरा सोचिए, जब पसंद एक हो लेकिन माल अकेला तो क्या होगा? जाहिर बात है युद्ध होगा और वो भी ऐसा कि महाभारत के दृश्य भी शरमा जाएं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है, जिसमें दो महिलाएं एक ही कपड़े को खरीदने को लेकर ऐसे भिड़ गईं जैसे ‘बिग बॉस’ के घर का फिनाले चल रहा हो. घटना एक छोटे बाजार की है जहां सड़क किनारे कपड़ों की दुकान लगी थी.

एक बेहद सुंदर और चमकदार सूट का पीस टंगा था, जिसे एक महिला ने पसंद किया और दुकानदार से खरीदने की बात की. तभी दूसरी महिला वहां आई और बोली, भैया, ये तो मैं लूंगी. अब दुकानदार बेचारा एक ही कपड़े को दो दो हाथों में देखकर समझ ही नहीं पाया कि किसे बेचे. लेकिन महिलाओं को समझाने का काम वही भूल थी जो चिंगारी के पास घी रख देना हो.

एक ही ड्रेस को लेकर महिलाओं में मचा घमासान!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं का एक ग्रुप बुरी तरह से कपड़ों के लिए लड़े जा रहा है. बाल नोचे जा रहे हैं, थप्पड़ और लात घूंसो की बारिश हो रहा है. आस पास लोगों का जमावड़ा लगा है और लोग तमाशा देख रहे हैं. लेकिन महिलाओं को इससे कोई मतलब नहीं है. ये पूरी जंग उस ड्रेस के लिए लड़ी जा रही है जो दुकान में केवल एक है और उम्मीदवार दो दो हैं. दुकानदार बेचारा समझा समझा कर परेशान हो गया है लेकिन महिलाओं का युद्ध है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी कहेंगे कि कपड़े के लिए इतना भारी युद्ध कौन लड़ता है भाई.

लात घूंसे से लेकर नोचे लिए गए बाल

इस दौरान भीड़ भी जुट गई और लोग वीडियो बनाने लगे. किसी ने बीच बचाव किया, किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. और आज वही वीडियो बन गया है इंटरनेट का ताजा वायरल मसाला. एक महिला ने दूसरी का पल्ला खींचा, दूसरी ने जवाब में झपटकर उसका हेयरस्टाइल बदल डाला. फिर एक ने जोरदार चांटा मारा जिसकी गूंज पूरे बाजार ने सुनी. दुकानदार की आंखों में सिर्फ एक सवाल था  “हे भगवान, मैं तो कपड़ा बेच रहा था, ये WWE कैसे शुरू हो गया?”

यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल 

यूजर्स ने जमकर लिए मजे

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आंटियों ने अपना आपा खो दिया है. एक और यूजर ने लिखा...लेकिन दोनों के कपड़ों का टेस्ट तो अलग लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गलती दुकानदार की है, एक डिजाइन के दो कपड़े रखने चाहिए.

यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'