Viral Video: मशीनरी चीज इंसानों का काम जितना आसान करती है, कभी-कभी यह उतनी ही खतरनाक भी हो जाती है. छोटी से लेकर सभी बड़े कामों में अब मशीनों के इस्तेमाल होने लगा है. मशीनरी चीजों का इस्तेमाल करने में बहुत सावधानी बरतनी होती है. कभी-कभी यह जानलेवा भी हो जाता है. कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोगों की जानें चली गई है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला रोलिंग मशीन की चपेट में आ गई. इस वीडियो को अभी तक 8.9 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

मशीन में फंसकर गोल-गोल घूमने लगी महिला VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी खतरनाक है. वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी फैक्ट्री में एक महिला रोलिंग मशीन की चपेट में आ गई. यह महिला रोलिंग मशीन में कोई सामान पकड़कर कुछ काम कर रही होती है, तभी अचानक मशीन में उसका हाथ फंस जाता है. वह महिला पूरी की पूरी मशीन के अंदर चली जाती है और फिर अगले ही पल रोलिंग मशीन पर गोल-गोल घूमने लगती है. वीडियो में ऐसा लगता है जैसे उस महिला का पूरा शरीर मशीन में फंस गया है. थोड़ी देर के बाद मशीन अचानक रुक जाती है.

यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं

12 सेकंड के इस विडियो में महिला का पैर भी पूरी तरह टेढ़ा होकर मशीन में गोल-गोल घूमता है. इस वीडियो पर यूजर्स भी लगातार कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि यह दुर्घटना काफी झकझोर कर देने वाला है. वहीं अधिकतर यूजर्स ने ये जानना चाहा कि वह महिला जिंदा है या नहीं. इस तरह के वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें काम करने के दौरान अचानक कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए हों.

ये भी पढ़ें:  बगल में खड़ा था चीता...फिर भी बेखौफ होकर घास खाता रहा हिरण, भागने की भी नहीं की कोशिश, Video देख दंग रह जाएंगे आप