Trending News: कोई महिला अगर किसी वीडियो में दुल्हन का किरदार निभाए और उसे पता लगे कि उसकी तो सच में शादी हुई है तो उस पर क्या गुजरेगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया ऑस्ट्रेलिया से, जहां एक डेटिंग ऐप के जरिए महिला की मुलाकात एक शख्स से हुई, और फिर उस शख्स ने महिला को धोखे से अपने दोस्तों के बीच ले जाकर एक नाटक को शादी का असली रूप दे दिया. महिला ये सोचकर दुल्हन बनी कि उसे केवल एक वीडियो शूट के लिए एक्ट करना है, लेकिन वो वाकई में उस डेटिंग वाले शख्स की पत्नी बन चुकी थी.
शख्स ने महिला से धोखे से की शादी
मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है, जहां एक महिला ने अदालत में अपनी शादी तुड़वाने की अर्जी दी और कहा कि उसे धोखे से बीवी बनाया गया है. महिला का नाम अदालत ने नहीं बताया है. महिला ने बताया कि वह अपने पति से सितंबर 2023 में एक डेटिंग ऐप पर मिली थी. वे मेलबर्न में लगातार एक-दूसरे से मिलने लगे और उसी साल दिसंबर में, उसने उसे सिडनी में एक "श्वेत पार्टी" में इनवाइट किया, और उसे कार्यक्रम की थीम के अनुरूप एक सफेद पोशाक लाने के लिए कहा.
महिला इसके लिए राजी हो गई और उसने ऐसा ही किया. लेकिन जब वह पार्टी स्थल पर पहुंची, तो वह यह देखकर "हैरान" और "गुस्सा" हो गई कि वहां केवल उसका साथी, एक फोटोग्राफर, फोटोग्राफर का दोस्त और एक विवाह अधिकारी ही थे. उसका साथी उसे एक तरफ ले गया और समझाया कि उसने अपने सोशल मीडिया फॉलोइंग को बढ़ाने के लिए एक नकली शादी की योजना बनाई है और उसे दुल्हन की भूमिका निभाने के लिए कहा.
फॉलोअर बढ़ाने के लिए करवाया ढोंग और कर दिया खेल
महिला ने कोर्ट में कहा, "जब मैं वहां पहुंची और मैंने किसी को भी सफेद कपड़े में नहीं देखा, तो मैंने उससे पूछा, 'क्या हो रहा है?' और फिर उसने मुझे एक तरफ खींच लिया और उसने मुझे बताया कि वह अपने सोशल मीडिया, साफ तौर पर कहें तो इंस्टाग्राम के लिए एक प्रैंक वेडिंग का आयोजन कर रहा है, क्योंकि वह अपने कंटेंट को बढ़ावा देना चाहता है और अपने इंस्टाग्राम पेज से कमाई करना शुरू करना चाहता है. महिला इसके लिए राजी हो गई. लेकिन विवाह अधिकारी ने महिला से जो साइन करवाए वो असली थे लिहाजा महिला उस शख्स की बीवी बन गई.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यूजर्स ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ हर तरफ लोगों के बीच हड़कंप मच गया और लोग महिला के मजे लेने लगे तो कुछ ने महिला को सांत्वना भी दी. एक यूजर ने लिखा...शख्स का दिल देखो...अब उसकी पत्नी बनी रहो. एक और यूजर ने लिखा...लोग शादी के नाम धोखा देते हैं, भाई ने तो धोखे से शादी की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे महिला को आखिर चाहिए क्या?
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल