सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और दंग भी. अक्सर टीवी सीरियल्स में आपने सास-बहू की लड़ाई देखी होगी लेकिन इस बार असली जिंदगी में सास-बहू और देवर का हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर देखने को मिला है. जी हां. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का बताया जा रहा यह वीडियो किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है. इसमें एक बहू अपनी बूढ़ी सास को बीच रोड पर चप्पलों से पीटती नजर आ रही है और तभी एंट्री होती है देवर की जो गुस्से में लाल होकर हाथ में लट्ठनुमा पाइप लेकर अपनी भाभी पर टूट पड़ता है. कुछ ही सेकंड में सड़क अखाड़ा बन जाती है और तमाशा देखने वाले लोग मोबाइल निकालकर इस पूरे वाकये को शूट करने लगते हैं.
चप्पलों से अपनी सास को कूट रही थी भाभी, देवर ने पकड़ी कर बना दी रेल
वीडियो में साफ दिखता है कि बूढ़ी सास जमीन पर बैठी हुई है और उसकी बहू बार-बार चप्पल से उसे मार रही है. आसपास खड़े लोग यह सब मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. तभी अचानक गुस्से में देवर आता है और अपनी भाभी पर पाइप बरसाना शुरू कर देता है. देखते ही देखते पूरा मामला सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल जाता है. लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं कि ये मामला आखिर हुआ कैसे.
हरदोई जिले का बताया जा रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हरदोई जिले का है और इसे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से शूट किया है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया यह तेजी से वायरल हो गया. फेसबुक. ट्विटर. इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर इस क्लिप को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं. हर जगह लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर एक बहू ने अपनी सास को चप्पल से मारने की हिम्मत क्यों की और फिर देवर ने सड़क पर ही अपनी भाभी को पाइप से पीटने की नौबत क्यों आने दी.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे झगड़े हमेशा उत्तर प्रदेश में ही क्यों होते हैं? एक और यूजर ने लिखा...वजह तो नहीं मालूम, लेकिन इस तरह से सास को नहीं मारना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मां पिटाई कौन बेटा बर्दाश्त करेगा?
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो