Trending Andhra Pradesh Railway Station: विशाखापत्तनम जिले के ​दुव्वाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक भयानक हादसा हो गया, जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. यहां ट्रेन से उतर रही एक छात्रा ट्रेन और ​प्लेटफार्म के बीच फंस जाती है. हादसे के तुरंत बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और बचावकर्मियों ने छात्रा को बचा लिया. ​दुव्वाड़ा के विज्ञान कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रही इस छात्रा का नाम शशिकला है, जो गुंटूर-रायगढ़ा एक्सप्रेस से उतरते समय रेलवे ​प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई थी. ये महिला ट्रेन से उतरते समय, यात्री डिब्बे और ​प्लेटफार्म के बीच फंस गई. महिला लगातार दर्द की वजह से रो रही थी. आरपीएफ के जवानों ने पीएफ कोपिंग तोड़कर उसको वहां से निकाल लिया.

जानकारी के अनुसार ​प्लेटफार्म पर उतरते वक्त शशिकला का पैर फिसल गया और वह ​प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच जा फंसी, जिससे उसका पैर मुड़ गया और ट्रैक में फंस गया. शशिकला कॉलेज जा रही थी और अन्नावरम से ​दुव्वाड़ा पहुंची थी. तभी ​प्लेटफार्म पर उतरते वक्त उसका पैर फिसलने से ये हादसा हो गया. घायल छात्रा मदद के लिए चिल्लाने लगी. स्टेशन के अधिकारी तुरंत कार्रवाई में जुट गए और ट्रेन चालक को ट्रेन को रोक रखने का आदेश दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के समय छात्रा कितनी परेशान थी.

वीडियो देखिए:

 

डेढ़ घंटे तक फंसी रही छात्रा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्रा दर्द से कराह रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, रेलवे अधिकारी उसको हिम्मत दे रहे हैं और जल्द ही सब ठीक होने की बात भी कह रहे हैं. घटना के तुरंत बाद, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. छात्र को बाहर निकालने के लिए उन्होंने ​प्लेटफार्म का एक हिस्सा काट दिया. डेढ़ घंटे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के कारण गुंटूर-रायगढ़ एक्सप्रेस के प्रस्थान में डेढ़ घंटे की देरी हुई और मार्ग पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें:

हाथी की मूर्ति के नीचे फंस गया भक्त, पब्लिक बोली- इतनी ओवर भक्ति भी ठीक नहीं...!