Social Media Viral Video: कभी-कभी,विज्ञान और टेक्नोलॉजी इंसानियत की सबसे बड़ी उम्मीद बन जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, जो कई साल से अपनो पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. वह बायोमैकेनिकल वॉकिंग असिस्ट डिवाइस की मदद से फिर से चलने लगी. वीडियो पर लोगों के कई कमेंट्स सामने आ रहे हैं.

Continues below advertisement

10 सालों के बाद महिला अपने पैरों पर खड़ी हुई

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला व्हीलचेयर पर बैठी हुई है और उसके पैरों पर बायोमैकेनिकल वॉकिंग असिस्ट डिवाइस लगा हुआ है. महिला के पास एक अन्य महिला खड़ी है, जो उसकी सहायता के लिए वहां मौजूद है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला 10 सालों से अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी.

Continues below advertisement

महिला को डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था कि अब वह कभी नहीं चल पाएगी, लेकिन महिला बायोमैकेनिकल वॉकिंग असिस्ट डिवाइस के इस्तेमाल से चलने लगी. वीडियो में देख सकते हैं कि डिवाइस को एक्टिवेट किया जाता है और महिला अचानक से खड़ी हो जाती है. 

मेडिकल टेक्नोलॉजी ने महिला को नई जिंदगी दी

वीडियो में साफ देखा गया है कि महिला जैसे ही खड़ी होती है उसके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आती है. वह बिल्कुल हैरीन रह जाती है. इतने सालों के बाद महिला अपने पैरों पर खड़ी होकर बिल्कुल चौंक जाती है.

डॉक्टरों के मना करने के बावजूद भी विज्ञान ने वो कर दिखाया जो किस्मत भी नहीं सोच पाई थी. आज महिला अपने पैरों पर खड़ी है, क्योंकि मेडिकल टेक्नोलॉजी ने उसे नई जिंदगी दी है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.