किसी भी रिश्ते में कोई खासियत तो कोई खामी जरूर होती है. कोई भी रिलेशनशिप बिल्कुल परफेक्ट नहीं होता और हमें परफेक्शन की उम्मीद रिश्तों के मामले में नहीं करनी चाहिए, क्योंकि किसी के अंदर अगर अच्छाई है तो बुराई भी जरूर होगी. यह बात हमें एक्सेप्ट करनी चाहिए. जैसे पायटन विडमर ने की है. पायटन एक टिकटॉक यूजर हैं, जिन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पायटन ने अपने पति की सोने की आदत के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनके पति आंखे खोलकर सोते हैं. जी हां आंखें खोलकर. शायद आप पहली बार ऐसे किसी मामले के बारे में सुन रहे होंगे और यह सोचकर चौंक गए होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल है कि कोई आंखें खोलकर सोए.    


पायटन ने बताया कि जब भी उनके पति उनके पास सोते हैं तो अक्सर वो उनकी खुली आंखें देखकर डर जाती हैं. वह कहती हैं कि ये बेहद डरावना है. उन्होंने अपने पति का सोते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे 26.2 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो में पायटन ने समझाया, 'ये इस बात का सबूत है कि मेरे पति सच में अपनी आंखें खोलकर सोते हैं. जब भी मैं उन्हें देखती हूं, बहुत ज्यादा डर जाती हूं.' पायटन वीडियो में दिखाती हैं कि उनका पति वास्तव में आंखे खोलकर सोता है. 


यूजर्स बोले- हमारा तो तलाक हो चुका होता 


वीडियो में पायटन हंसते हुए अपने पति का नाम पुकारकर उन्हें उठाने की कोशिश करती हैं. कैमरे की तरफ देखने से पहले पति कुछ देर तक इधर-उधर देखता है. इस वीडियो पर 58,000 से ज्यादा लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं, जिन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया है कि पायटन का पति सचमुच डरावने अंदाज में सोता है. एक यूजर्स ने कहा कि अगर वो पायटन होती तो पक्का अपने पति को अब तक तलाक दे चुकी होती. वहीं, एक अन्य यूजर्स ने स्वीकार किया कि "मुझे बहुत डर लगेगा".


पायटन अपने पति के साथ बेहद खुश


पायटन के पति की सोने की आदत को देख ज्यादातर लोग चौंक गए. ज्यादातर लोगों ने कहा कि अगर वे होते तो अब तक तलाक हो चुका होता. हालांकि अपने पति के साथ बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने पति की इस खामी को एक्सेप्ट किया है. प्यार हमेशा एक दूसरे को उसी तरह से अपनाने पर जो देता है, जैसा वो है. किसी को बदलकर प्यार करना प्यार बिल्कुल नहीं होता.    
 
ये भी पढ़ें: हाथी के सामने वीडियो बना रही थी लड़की, गुस्साए 'गजराज' ने सूंड से जड़ा जोरदार थप्पड़- Video