Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चंडीगढ़ की महिला अकेले अपनी स्कूटी पर लद्दाख पहुंची हैं. इस वीडियो को ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे इस महिला से मिलते हैं और उनकी यात्रा के बारे में बात करते हैं. वीडियो में महिला बताती हैं कि उन्होंने चंडीगढ़ से लद्दाख तक की यात्रा अपनी होन्डा एक्टिवा स्कूटी पर पूरी की है. यह उनकी हिम्मत और मजबूत इच्छाशाक्ति को दिखाता है.
चंडीगढ़ से लद्दाख तक की यात्रा स्कूटी पर पूरी की
वीडियो में देखा गया है कि ट्रैवल इन्फलुएंसर महिला से बातचीत करते हैं और उनसे उनकी यात्रा के बारे में पूछते हैं. महिला ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ से लद्दाख तक की यात्रा स्कूटी पर पूरी की है और यह मेरा पहला लंबा सफर नहीं है. इससे पहले भी मैंने हेमकुड़ साहिब और बद्रीनाथ की यात्रा स्कूटी से की है. महिला ने बताया कि उनकी यात्री मनाली, पांग जैसे रास्ते शामिल थे और वे श्रीनगर जम्मू होते हुए वापस चंडीगढ़ लौट रही हैं. वीडियो में वे कहती हैं कि मेरे पति और बेटे ने मुझे यात्रा करने के लिए मना नहीं किया.
वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सूर्खियां बटोरी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद, यह तेजी से वायरल हो गया और अब तक लाखों व्यूज पार कर चुका है. लोगों ने महिला की तारीफ करते हुए उन्हें आयरन लेडी कहा है. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या हिम्मत है, इससे प्रेरणा मिलती है. सोशल मीडिया पर आंटी के हिम्मत और साहस की खूब तारीफे हो रही हैं और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सूर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो ये दिखाता है कि उम्र या संसाधनों की कमी किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में बाधा नहीं बननी चाहिए.