सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. घटना एक पेट्रोल पंप की है जहां एक परिवार अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने पहुंचा था. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पूरा पेट्रोल पंप थ्रिलर फिल्म के शूटिंग सेट जैसा लगने लगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी में बैठी एक महिला अचानक ही गुस्से में आकर अपनी गाड़ी से पिस्तौल निकाल लाती है और पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर तान देती है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख कर दंग हैं.

महिला ने सटाई पिस्तौल

मामला तब बिगड़ा जब पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों और पंप कर्मचारियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बात खतरनाक कलेश तक पहुंच गई. इसी दौरान महिला ने गाड़ी से हथियार निकाल लिया और पंप कर्मी के सामने आकर सीधा पिस्तौल उसके सीने पर सटा दी. महिला के इस कदम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए. लेकिन तभी परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करते हैं और महिला को पीछे हटाते हैं. मामला और बड़ा न बने इसके लिए परिवार वालों ने तुरंत महिला को कर्मचारी से दूर किया और मामला शांत कराने की कोशिश की.

पुलिस ने लिया हिरासत में!

इस पूरी घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पिस्तौल लाइसेंसी है या अवैध, इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर मामूली बहस में महिला इस हद तक कैसे पहुंच गई. मामला उत्तर प्रदेश के हरदौई का बताया जा रहा है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं

भड़के यूजर्स

वीडियो को @ocjain4 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लेडी डॉन है, भागो. एक और यूजर ने लिखा...पुलिस क्या कर रही है, इस तरह से तो अपराध बेलगाम और हो जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जेल में डालो.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच