Woman Man Fighting With Jhadu: गांव में अक्सर देखने को मिलता है कि कोई किसान अपने खेत की जगह को बढ़ाने के लिए उसकी मेढ़ को लंबा कर देता है. और दूसरे किसान के खेत तक उस मेढ़ को ले जाता हैं. जिस वजह से गांव में कई बार किसानों के बीच लड़ाई हो जाती है. कई बार तो गोलियां तक चल जाती हैं. कई बार इसमें जान तक चली आती है.

शहरों में खेत तो नहीं होते. लेकिन इस तरह की लड़ाई जरूर देखने को मिलती है. सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला और पुरुष दोनों झाड़ू लेकर एक दूसरे पर दे दना दन लगे हुए हैं. गंदगी फैलाने के लिए महिला ने शख्स की झाड़ू से कुटाई कर दी. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है झाड़ू से लड़ाई का यह वीडियो . 

महिला ने पड़ोसी की झाड़ू से कर दी कुटाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अपने घर के बाहर खड़े हुए दिखाई दे रही है. उसके घर के बगल से उसका पड़ोसी सड़क पर झाडू लगा रहा होता है. महिला उस शख्स को देखने के बाद अपने घर के आगे पड़ी धूल पड़ोसी के घर की करने लगती है. इसके बाद महिला का पड़ोसी भी अपने झाडू से धूल महिला की ओर फेंकने लगता है. महिला फिर तेजी से झाडू से धूल पड़ोसी पर फेंकने लगती है. इतने में महिला का पारा चढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें:  बच्चे के कारनामे ने किया सबको हैरान​, लोग बोले इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं​...

वह झाडू से अपने पड़ोसी को कूटनी शुरू कर देती है. पड़ोसी भी गुस्से में महिला पर झाडू से वार करने लगता है. महिला के वार से बचने के लिए पड़ोसी उसे धक्का दे देता है. जिससे महिला सड़क पर गिर जाती है. लेकिन वह उठकर फिर से पडोसी को मारने जाती है. पड़ोसी फिर धक्का दे देता है. महिला फिर गिर जाती है. इतने में महिला की बेटी बीच-बचाव के लिए आ जाती है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस झाडू युद्ध का वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: 108 साल की उम्र में मेहनत की मिसाल, सब्जी बेचते बुजुर्ग का वीडियो हो रहा वायरल

लोग ले रहे हैं मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 1.78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सफाई झाड़ू से जुड़ा भी क्लेश हो गया.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'लोग अपना घर साफ करके दूसरों का घर गंदा करते हैं,वेरी बैड' तो एक और यूजर ने लिखा है 'औरत की यही कहानी पहले हाथ चलाएंगे, फिर मार खाएंगे उसके बाद विक्टिम कार्ड औरत वाला.' एक और यूजर ने लिखा है 'अतापी और वातापी दो दैत्य थे.' एक और यूजर ने लिखा है 'इसे कहते हैं महाभारत.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में महिला ने जोरदार तमाचे से दिया ट्रैफिक पुलिसकर्मी के थप्पड़ का जवाब, खूब वायरल हो रहा है मामला