Trending Jugaad Video: हम इंडियन जुगाड़ करने में सबसे आगे होते हैं...और बड़े से बड़ा काम बड़ी आसानी से देसी दिमाग भिड़ा कर जुगाड़ू तरकीब लगाकर कर डालते हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों को जुगाड़ लगाकर एक से बढ़कर एक आइटम बनाते हुए देखा गया है. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने ऐसी ही एक महिला का वीडियो शेयर किया है, जो सीलिंग फैन की हेल्प से आइसक्रीम बना लेती है, वह भी बिना किसी टेंशन और तामझाम के.

आनंद महिंद्रा अक्सर दिलचस्प और मोटिवेशन वाले ट्वीट (Anand Mahindra Motivational Tweet) करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी जुगाड़ू महिला का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फ्रिज या किसी आइसक्रीम मेकर में नहीं बल्कि सिलिंग फैन की मदद से आइसक्रीम बना रही है. आनंद महिंद्रा ने इस महिला के आइसक्रीम बनाने के इस आइडिया को कमाल का बताते हुए उसकी तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'जहां चाह है, वहां राह है. होम मेड एंड फैन मेड आइसक्रीम, सिर्फ भारत में.'

ये देखिए वीडियो:

वायरल है मोटिवेशनल वीडियो

ये जुगाड़ू वीडियो बहुत ही कम समय में जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है और इसे लोगों का गजब का रिस्पॉन्स भी मिला है. इस वीडियो की करोड़ों लोगों ने तारीफ भी की है. एक यूजर ने महिला की तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए लिखा है कि, "होममेकर महिलाएं ऐसा गजब का काम कर सकती है. दो चार घंटे का समय निकालकर वह देश की GDP में योगदान कर सकती हैं. बस उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है." महिला की तारीफ के साथ ही साथ कुछ यूजर ऐसे मोटिवेशनल वीडियो (Motivational Video) ढूंढकर सबसे साथ शेयर करने के लिए आनंद महिंदा (Anand Mahindra) की तारीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बेबी चिम्पांजी लोगों पर फेंक रहा था पत्थर... तो बड़े चिम्पांजी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा