Viral Kohli Wax Statue Video: दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. क्रिकेट के मैदान में अपने कारनामों से विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सनसनी बन गए हैं, वहीं दूसरी ओर मैदान के बाहर भी कोहली की लोकप्रियता ने जबरदस्त ऊंचाइयों को छू लिया है. क्रिकेट कौशल के अलावा अपने शानदार लुक्स की वजह से भी इस स्टार बल्लेबाज के फैंस दुनिया भर में मौजूद है, जो  इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुआ है जिसको पहली नजर में देखकर कोई भी चौंक जायेगा. वीडियो में एक महिला को दिल्ली के मैडम तुसाद मोम संग्रहालय (Madame Tussauds Wax Museum, Delhi)  में विराट कोहली के वैक्स स्टेच्यू को चूमते हुए देखा जा सकता है. ये मिस्ट्री गर्ल ने पहले कोहली के स्टेच्यू के गले के चारों ओर अपना हाथ रखती औऱ फिर कोहली की आंख में देखते हुए, उनके स्टेच्यू को किस करने लगती है. इस दौरान विराट कोहली की ये महिला फैन काफी उत्साहित नजर आ रही है.

वीडियो देखिए:

 

यूजर्स के आए फनी रिएक्शन

वायरल हुए वीडियो पर नेटिज़न्स मजे लेने पीछे नहीं हटे. कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स इस घटना से काफी हैरान दिखे तो कई यूजर्स ने तो विराट कोहली की अभिनेत्री पत्नी अनुष्का तक से इस लड़की की शिकायत कर डाली. एक महिला यूजर ने कमेंट किया, "ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गई" एक अन्य यूजर ने अनुष्का शर्मा से ही पूछ लिया है कि, "ये क्या हो रहा है अनुष्का." ऐसे ढेरों फनी कमेंट्स आप इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में पढ़ सकते हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें: कॉलेज फंक्शन में लड़की ने किया ऐसा धांसू डांस कि सब देखते रह गए