कभी कभी अपने में रहना और दूसरों की बातें ना मानना मुसीबत पैदा कर देता है.कई बार लोग खुद को ज्यादा तवज्जो देते हुए दूसरों की सलाह को दरकिनार कर देते हैं और फिर मुंह के बल ऐसे गिरते हैं कि उठाए नहीं उठते. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बाइक पर बैठी है और उसका साथी बाइक चला रहा है. महिला की साड़ी का पल्लू इतना लंबा है कि वो सड़क को छूते हुए सैर कर रहा है. तभी पीछे वाली बाइक पर चल रहा शख्स महिला को आगाह करता है लेकिन महिला के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती, इसके बाद जो नतीजा निकलता है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे और हो सकता है आपको सुकून भी मिल जाए.

बाइक पर बैठी महिला दिखा रही थी अकड़

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला नीले रंग की साड़ी पहनकर बाइक के पीछे बैठी है. बाइक तेजी से चल रही है और साथ ही महिला का पल्लू भी सड़क से छूते हुए बाइक की सैर के मजे ले रहा है. तभी पीछे बाइक पर चल रहे शख्स की गैरत जागती है और वो महिला से कहता है कि अपना पल्लू ऊपर कर लीजिए वरना हादसा हो जाएगा. जिसके बाद महिला उसकी बात को इग्नोर कर देती है. ऐसा दो से तीन बार होता है और महिला उसे भाव तक नहीं देती.

थोड़ी ही देर में मिला ऐसा सबक जिसे भुलाए नहीं भूलेगी

इन्हीं सब में अचानक वो हो जाता है जिसकी उम्मीद सभी कर रहे थे. बार बार मना करने के बाद महिला को अपनी अकड़ का परिणाम मिल ही जाता है. महिला का दुपट्टा बाइक के पहिए में फंसता है और महिला चलती बाइक से बुरी तरह से नीचे गिर जाती है. जिसके बाद बाइक को रोककर महिला की मदद करने के लिए लोग आ जाते हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स 

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @imhussi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भलाई का जमाना नहीं रहा आजकल, अब दीदी हमेशा लोगों की सुनेगी. एक और यूजर ने लिखा...और दीदी आ गया स्वाद. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हमेशा खुद को समझदार नहीं समझना चाहिए, ये खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो