Nagin Dance Trending Video: शादी समारोह में अक्सर आपने लोगों को दिल खोलकर नाचते हुए देखा होगा. कोई भी इंडियन शादी, दो दोस्ती के नागिन डांस के बिना अधूरी-अधूरी सी लगती है. बस ये समझ लीजिए कि ये ओल्ड फैशन डांस अभी भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपने अनोखे कंटेंट की वजह से जमकर वायरल होते है. अब आदमियों को आपने नहीं डांस करते हुए बहुत देख लिया, अब बारी महिलाओं के नागिन डांस देखने की है.
आजकल देसी भाभियों के डांस सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते हैं... देसी भाभियों के डांस न सिर्फ खूब देखे जाते हैं, बल्कि यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं. इस वायरल डांस वीडियो (Viral Dance Video) में आप शादी में आईं एक भाभी जी को जमीन पर लेट-लेट कर नागिन डांस करते हुए देख हैरान रह जाएंगे. देसी भाभी का ये धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये रहा वीडियो:
वायरल है ये नागिन डांस
वीडियो में आपने देखा कि कैसे शादी में आई एक महिला 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर जमीन पर लेट-लेटकर डांस कर रही है, जबकि एक अन्य महिला सपेरा बनकर बीन बजाने की एक्टिंग कर रही है. इन दोनों का ऐसा हाहाकारी डांस देखकर शादी में आए मेहमान भी दंग रह जाते हैं. जब ये महिला लगतार जमीन पर लेटकर डांस करती है तो आप देख सकते हैं वहां मौजूद एक अन्य महिला आकर इसको वहां से उठाती है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को इंस्टाग्राम पर 'neha_ankit26' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें: मौका मिलते ही स्कूल फंक्शन में छात्र मटकाने लगा कमर, ऐसा डांस देख टीचर भी हो गए हैरान