Fight Viral Video: वर्तमान समय में जहां दुनिया तेजी से विकास की राह पर बढ़ रही है. ऐसे में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर विकास में भागीदार बन रही हैं. वहीं कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां महिलाओं को समाज में उनका स्थान नहीं मिल पा रहा है. अक्सर महिलाओं से हाथापाई से लेकर मारपीट की खबरें सामने आती रहती है. ऐसे में शारीरिक रूप से कमजोर होने पर महिलाएं उन पर अत्याचार कर रहे पुरुषों का मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पाती हैं.
हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को पेट्रोल पंप के पास महिला के ऊपर हमला करते और पंच मारते देखा जा रहा है. इस दौरान महिला डरकर चुप रहने के बजाए उसका डटकर सामना करती है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
महिला पर शख्स ने किया वार
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर @Extremelol_ नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में शरीर से बौने शख्स को काली रंग की पैंट पहने महिला से हाथापाई करते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स को महिला पर एक साथ कई पंच मारते देखा जा रहा है. शख्स के जोरदार पंच लगने के बाद महिला दर्द से कराहने के बजाए उस पर हमला करते हुए टूट पड़ती है.
यूजर्स को भाया वीडियो
महिला को अपनी ओर आते हुए देख शख्स तेजी से पीछे की ओर भागता है. इस दौरान वह फिर से महिला पर हमला करने की कोशिश करता है, इस दौरान महिला अपनी पूरी ताकत लगाकर एक जोरदार किक उस शख्स में मुंह पर जड़ देती है. जिसके लगते ही शख्स को दिन में तारे नजर आने लगते हैं और वह चारों खानों चित्त होकर जमीन पर गिर पड़ता है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 4 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: धरती से ही कैमरे में रिकॉर्ड हुई चांद पर क्या हो रहा है?