Social Media Viral Video: आजकल सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां लोग अपनी सोच, भावनाएं और जीवन के अनुभव बड़ी बेबाकी से साझा करते हैं. अक्सर यहां कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ जाता है जो दिल को छू जाता है या लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने अपने ससुराल और रिश्तों की अहमियत को बहुत ही सधी हुई और दिल छू लेने वाली बातों के जरिए समझाया है.

Continues below advertisement

महिला ने हील वाली सैंडल से ससुराल की अहमियत बताई

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हील वाली सैंडल पहनकर धीरे-धीरे उठती है और कुछ कदम चलकर कैमरे की ओर आती है. उसके बाद वह अपने ससुराल के अनुभव को एक बेहद खूबसूरत उदाहरण के साथ समझाती है. महिला कहती है, ''ससुराल भी हील वाली सैंडल की तरह होता है, जिसमें चलना शुरू में थोड़ा मुश्किल लगता है और पैर डगमगाते हैं, लेकिन जब चलना आ जाता है तो इंसान का कद और इज्जत दोनों ऊंचे हो जाते हैं.''

Continues below advertisement

महिला आगे कहती है, ''शुरुआत में ससुराल का माहौल थोड़ा नया और चुनौती भरा लगता है, लेकिन जब कोई महिला वहां अपने मन से ढल जाती है और सच्चे दिल से रिश्तों को निभाने लगती है तो उसे घर में सम्मान और प्यार दोनों मिलता है.''

महिला के लिए ससुराल ही है उसका असली घर- लड़की

महिला ने आज की पीढ़ी को कहा कि हमारे मां-बाप हमेशा हमारे साथ नहीं रह सकते, भाई तब तक साथ देते हैं जब तक उनकी अपनी जिंदगी शुरू नहीं हो जाती. शादी के बाद एक महिला के लिए ससुराल ही उसका असली घर बन जाता है. ससुराल में कभी-कभी थोड़ी किचकिच, थोड़ी परेशानी जरूर होती है, लेकिन जो इज्जत, अपनापन और मान वहां मिलता है. वह दुनिया के किसी पैसे, नौकरी या शहर से नहीं मिल सकता.

यह वीडियो लाखों लोगों के दिल को छू गया है. कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि महिला ने बहुत सच्ची और समझदारी भरी बात कही है. किसी ने लिखा कि आज के जमाने में ऐसी सोच बहुत कीमती है, तो किसी ने कहा कि हर लड़की को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.