Trending News: दुनियाभर में कई प्रकार के हुनरमंद भरे पड़े हैं. इनके टैलेंट को देख लोगों के होश उड़ जाते हैं. जहां कुछ लोग कचरे और कबाड़ का इस्तेमाल कर नए-नए क्राफ्ट बना रहे हैं. वहीं ऐसे भी लोग हैं जो फलों और सब्जियों को काफी बारीकी से काट उसमें मनमोहक आर्ट बनाते नजर आते हैं. जिसे देख किसी भी शख्स को इस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

हाल ही के दिनों में एक आर्टिस्ट की आर्ट तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचती दिख रही है, जिसमें एक आर्टिस्ट तरबूज पर अपनी कलाकारी का नमूना पेश करते दिखाई देता है. हालांकि गर्मियों के दिनों में जहां आम इंसान तरबूज से खुद को राहत देते दिख रहे हैं. वहीं इस आर्टिस्ट की कलाकारी लोगों के आंखों को सुकून पहुंचाते नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. एक महिला को तरबूज पर एक तेज चाकू से एक सुंदर पैटर्न बनाते हुए देखा जा सकता है. डिजाइन इतनी बारीकी से किया जा रहा है कि इससे तरबूज पर बेहतरीन नक्काशी दिखाई देने लगती है. जो की निश्चित रूप से हर किसी को प्रभावित कर रही है. 

यूजर्स हुए इंप्रेस

वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में 'वाटरमैलन आर्ट' लिखा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पैटर्न और आर्ट से अविश्वसनीय रूप से प्रभावित दिख रहे हैं. जिसे ज्यादातर लोगों ने अद्भुत तो वहीं कुछ लोगों ने माइंडब्लोइंग बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह निश्चित रूप से एक काफी मुश्किल स्किल है, जिसे करना कठिन है'. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःWatch: स्कूटी सवार युवक ने लगाया बचत का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग हैरान

Watch: बाजों की धुन पर नाचा घोड़ा, लोगों ने की खूब तारीफ