Trending Video: सोशल मीडिया की गलियों में इन दिनों एक अजब-गजब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लंदन की सिटी रफ्तार के बीच एक महिला अपने देसी स्वाद का पूरा मजा लेती नजर आ रही है. वीडियो ब्रिटेन की ट्यूब ट्रेन (जो वहां की मेट्रो सेवा है) का है और इसमें एक महिला बड़े इत्मीनान से अपनी गोद में दाल-चावल की थाली रखकर खाती दिखाई देती है. बिना किसी हड़बड़ी, बिना किसी शर्मिंदगी के पूरे आत्मविश्वास के साथ. वो एक हाथ से थाली संभालती है, दूसरे हाथ से दाल-चावल मुंह में डालती है और साथ ही साथ अंग्रेजी में फोन पर किसी से बातचीत में मशगूल है. मानो मेट्रो नहीं, उसके घर का डायनिंग टेबल हो.

महिला ने लंदन मेट्रो में खाए दाल चावल!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसपास बैठे यात्री हैरानी से उसकी ओर देख रहे हैं, कोई मुस्कुरा रहा है, कोई चौंक रहा है लेकिन महिला को किसी चीज का कोई फर्क नहीं पड़ता. उसकी प्लेट में पूरी देसी थाली है, पीली दाल, सफेद चावल और वो हाथों से खाकर बिल्कुल घर जैसा सुकून पा रही है. न कोई स्पून, न फोर्क और न ही लंदन के लिहाज का कोई दिखावा.

उसे देखकर यही लगता है कि जैसे उसने तय कर रखा हो "जहां पेट भरे, वहीं मेरा देश." अब ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों को दो हिस्सों में बांट चुका है. एक तबका कह रहा है कि सार्वजनिक परिवहन में खाना खाना असभ्यता है और ये साफ-सफाई के खिलाफ है. वहीं दूसरा तबका महिला की बेफिक्री और देसीपन पर फिदा है.

यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज

भड़क गए यूजर्स

वीडियो को @RadioGenoa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर उसके हाथ में बर्गर या सेंडविच होता तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होती. एक और यूजर ने लिखा...ये केवल दिखावा है. इतना ही लगाव अपने कल्चर से है तो भारत में रहती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....दीदी से अंग्रेजी तो छूट नहीं रही आई है देसी बनने. ढोंग बंद कर दो अपना.

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार