Trending Video: अमेरिका इन दिनों प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह से जूझ रहा है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फैली जंगल की आग ने बस्ती की बस्तियां तबाह कर दी हैं. जंगल में लगी आग बस्तियों तक ऐसी पहुंची कि फिर बुझाए नहीं बुझी. लगभग 1200 घरों को जलाकर ये आग अब तक राख कर चुकी है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका के एक घर की काफी चर्चा हो रही है, जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपये बताई गई है और ये घर जंगल की आग में जलकर खाक हो चुका है.
लॉस एंजिल्स में जला 300 करोड़ रुपये का घर
वायरल वीडियो में लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों में फैली आग को दिखाया गया है, जिसकी चपेट में 35 मिलियन डॉलर का एक घर भी आ गया. वीडियो में 300 करोड़ रुपये के इस घर को आग की लपटों के बीच दहकते हुए दिखाया गया है. आपको बता दें कि यह घर अमेरिका की प्रमुख ऑनलाइन रियल एस्टेट वेबसाइट पर बिक्री के लिए मौजूद था, जहां इसकी 35 मिलियन डॉलर डिमांड रखी गई थी. वीडियो में हवेलीनुमा इस घर को चारों तरफ ऊंची दीवारों से ढके हुए दिखाया गया है, बावजूद इसके ये आलीशान घर आग की लपटों से बच नहीं पाया.
1200 घरों को लग गई आग
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में धधकती आग ने अब तक लगभग 12,00 बिल्डिंग्स को जलाकर राख में बदल दिया है. इस आग ने लगभग 56 वर्ग मील (142 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जो कि सैन फ्रांसिस्को के आकार से भी बड़ा क्षेत्र है. इसके अलावा इस आग ने अब तक कम से कम 11 लोगों की जान ले ली है. कैलिफोर्निया में चारों ओर फैली ये आग मंगलवार (7 जनवरी) को आंशिक रूप से सांता एना हवाओं के कारण लगी थी. हालांकि गुरुवार को (9 जनवरी) को आग की लपटों में कमी आई थी, लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह के अंत में आग फिर से भड़क सकती है.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को Zack Fairhurst नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 35.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 9 लाख 63 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....अमेरिका और फिलिस्तीन के लिए प्रेयर कीजिए. एक और यूजर ने लिखा....ये बेहद दुखद है, दुख देने वाला है. सभी को इसे झेलने का साहस मिले. एक और यूजर ने लिखा....सरकार को इन लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा