पिकनिक का प्लान बनाते हुए कौन सोचता है कि खुशियों की टोकरी अचानक दहशत के भूचाल में बदल जाएगी. लेकिन जंगल के राजा-रजवाड़ों के इलाकों में जाते वक्त ये खतरा हमेशा सिर पर मंडराता रहता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को यही कड़वा सच दिखाया है. नदी किनारे मस्त पिकनिक मना रहे लोगों के बीच अचानक जंगल से निकलकर एक विशाल हाथी घुस आया और पूरा माहौल मिनटों में हंसी-ठिठोली से चीख-पुकार में बदल गया. इस खौफनाक मंज़र का वीडियो अब हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ना तय है.

पिकनिक मनाने आए लोगों पर हाथी ने किया हमला

दरअसल, लोग परिवार और दोस्तों संग नदी किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे. टिफिन बॉक्स खुले थे, बच्चों की हंसी गूंज रही थी और सब मस्त थे. लेकिन तभी झाड़ियों के पीछे से अचानक एक जंगली हाथी प्रकट हो गया. उसका आना था और लोगों के चेहरों पर मुस्कान की जगह खौफ उतर आया. खाने-पीने का सारा सामान वहीं छोड़कर लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. चारों ओर अफरातफरी का ऐसा माहौल बना कि मानो किसी ने भगदड़ का अलार्म बजा दिया हो.

कोई टिफिन छोड़ भागा तो किसी ने फेंकी चप्पलें

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही हाथी ने कदम बढ़ाए, टूरिस्ट अपनी जान लेकर दौड़ पड़े. कोई टिफिन छोड़कर भागा, कोई चप्पल छोड़कर. पीछे से एक महिला की आवाज भी सुनाई दी "भागो मत!" लेकिन उस वक्त किसी के कान में आवाज कहां जा रही थी. डर के मारे लोग तितर-बितर हो गए. इस दौरान हाथी ने भी कुछ लोगों का हल्का पीछा किया मगर फिर नाले को पार कर शांत तरीके से दूसरी तरफ निकल गया और जंगल में ओझल हो गया.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा... स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग

यूजर्स भी हुए हैरान

वीडियो को @ParveenKaswan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....और जाओ जंगल में पिकनिक मनाने. एक और यूजर ने लिखा...जान सूख गई होगी बेचारों की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाप रे, अच्छा हुआ सभी सुरक्षित बच गए.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना