सोशल मीडिया के गहरे समंदर में रोजाना कई ऐसे वीडियोज और खबरें तैरती दिखती हैं, जिन्हें सुनकर लोग खूब मजे लेते हैं. कुछ खबरें हैरान करने वाली भी होती हैं. ऐसे ही वीडियो लगातार रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिन्हें लाखों लोग देखते हैं. अब एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है. यहां के अमरोहा से एक कैदी जेल से फरार हो गया, जब पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़ा तो उसने भागने के पीछे की जो कहानी सुनाई वो काफी दिलचस्प थी. फिलहाल इस कहानी की हर तरफ चर्चा है. 


कैद से फरार होने की कोशिश
दरअसल अमरोहा जिले के एक कैदी ने पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वो भागता रहा. पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी, जिसके बाद वो पकड़ा गया. पूछताछ में जब पुलिस ने आरोपी से पूछा कि वो क्यों भाग रहा था तो उसने अपनी पूरी कहानी सुनाई. 


पत्नी को हो गया साथी कैदी से प्यार
कैदी वाजिद अली अपनी पत्नी को ढूंढने निकला था, जो उसके साथ रहने वाले दूसरे कैदी के साथ भाग गई थी. उसने पुलिस को बताया कि जब वो मुरादाबाद जेल में था तो उसकी मुलाकात रिजवान नाम के एक अन्य कैदी से हो गई. दोनों की दोस्ती भी हो गई, इसी दौरान वाजिद की पत्नी लगातार उससे मिलने जेल आती थी. वाजिद ने अपने नए दोस्त रिजवान से अपनी पत्नी को मिलवाया, लेकिन उसे क्या पता था कि दोस्त ही उसका दुश्मन बन जाएगा. 


वाजिद की पत्नी और रिजवान के बीच प्यार होने लगा, जिसके बाद रिजवान जेल से रिहा हो गया. रिहा होने के बाद रिजवान और वाजिद की पत्नी की मुलाकात हुई और दोनों भाग गए. जब कई दिनों तक पत्नी की कोई खबर नहीं लगी तो वाजिद ने पता कराया. पता लगा कि वो रिजवान के साथ चली गई है. इसके बाद वाजिद ने बदला लेने का फैसला किया और पुलिस की वैन से भागने की कोशिश की. फिलहाल वाजिद की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.



ये भी पढ़ें: 17 बीवियां, 96 बच्चे, फिर भी नहीं मान रहा शख्स का दिल, अब बनाना चाहता है ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड