Trending News: कहते हैं शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाता है वो भी पछताता है और जो नहीं खाता वो भी पछताता है. गुजरात के एक शख्स ने यह शादी का लड्डू ऐसा खाया कि उसे इन्हें हजम करने के लिए टिटनेस के इंजेक्शन लगवाने पड़ गए. जी हां, गुजरात के महिसागर जिले में एक शख्स को उसकी पत्नी ने ऐसा काटा कि अब उसे अस्पताल में भर्ती होकर इंजेक्शन ठुकवाने पड़ रहे हैं. हैरान कर देने वाली घटना तब चर्चा में आई जब पति का प्रिस्क्रिप्शन लेटर (डॉक्टर का पर्चा) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पत्नी के काटने पर अस्पताल पहुंचा शख्स कुत्ते, बिल्ली, बंदर के काटने पर तो आपने लोगों के इंजेक्शन लगते हुए देखे ही होंगे, लेकिन गुजरात के महिसागर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होना आम बात है लेकिन पति को झगड़े में बुरी तरह से काट लेना दरिंदगी है जो दिखाई है एक पत्नी ने. महिसागर जिले में पति पत्नी के बीच झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और पति पर ऐसा हमला किया कि उसे अस्पताल भागना पड़ा.
सरकारी अस्पताल में चल रहा है पति का इलाज
गौरतलब है कि महिसागर के वीरपुर में रहने वाले शेख परिवार में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, इस दौरान पत्नी ने पति को उंगली पर काट लिया जिससे उसे खून बहने लगा, तो पति तुरंत वीरपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है.हालांकि पत्नी ने पति को क्यों काटा इसका कोई कारण सामने नहीं आया है, देखने से लग रहा है कि यह झगड़ा किसी पारिवारिक कलह के कारण हो सकता है.
लोगों ने जताया विरोध
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पर्चामहिसागर जिले की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसमें सरकारी अस्पताल के स्टॉफ पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.यूजर्स लिख रहे हैं कि पत्नी के काटने की जगह पर ह्यूमन बाइट शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए था. महिसागर जिला प्रशासन ने इस वायरल की सरकारी अस्पताल की पर्ची पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: पालतू कुत्ते ने किया गजब का कारनामा, महाराष्ट्र से कर्नाटक तक पैदल चलकर पहुंच गया मालिक के घर