Squid Game Trending: सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ऐसे शो के साथ सामने आया, जिसने पूरी दुनिया का ट्रेंड ही बदल दिया है. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस नॉन इंग्लिश सीरीज का नाम है स्क्विड गेम (Squid Game). अब सोशल मीडिया हो, मार्केट हो, क्रिप्टोकरंसी हो या शेयर मार्केट हो, हर जगह इस सीरिज की धौंस देखी जा रही है, जिसे देखो वो स्क्विड गेम का कैरेक्टर बना घूम रहा है. लेकिन आखिर ऐसा इस सिरीज में क्या है जो दर्जनों देशों में सबसे पसंदीदा शो बनकर उभरा है? आखिर क्यों हर जगह स्क्विड गेम का खुमार चढ़ा है.
स्क्विड गेम की पॉपुलैरिटी की वजह
स्क्विड गेम, कोरिया की ये थ्रिलर सिरीज कर्ज तले दबे लोगों के बच्चों के एक खेल को खतरनाक तरीके से खेलकर पैसा जीतने के बारे में हैं. स्क्विड गेम का मशहूर होना, वेस्टर्न देशों में हाल के सालों में आई 'कोरियन कल्चर की सूनामी' का हिस्सा हो सकता है. के-पॉप के आर्टिस्ट बीटीएस (BTS) और ब्लैकपिन्क म्यूजिक जगत में बड़ा नाम बन गए हैं. हर रोज आप ट्विटर पर जाकर ट्रेंडिंग लिस्ट देखेंगे तो बीटीएस को जरुर पाएंगे. खैर एक और वजह हो सकती है पैरासाइट और मिनारी जैसी फिल्मों को ऑस्कर मिलना. स्क्विड गेम इसी ट्रेंड की अगली कड़ी है.
90 के दशक से फेमस है कोरियन ड्रामा
वैसे बता दें ऐसा नहीं है कि दुनिया में अब जाकर कोरियन ड्रामा को पसंद किया जा रहा है. 90 के दशक में बाजार खुलने के साथ ही इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत पैसे आने शुरु हुए. जापान गिरती अर्थव्यवस्था से लड़ने लगा तो चीन की अर्थव्यवस्था बढ़ने लगी. दक्षिण कोरिया की सभ्यता को भी यही से पहचान मिलनी शुरु हुई. अमेरिकी प्रोग्राम की तुलना में ऑडियंस के-ड्रामा से अधिक जुड़ा हुआ महसूस करने लगे, ये चीनी सभ्यता के भी करीब था. साल 2003 में कोरियन ड्रामा विंटर सोनाटा को जापान के 20 प्रतिशत दर्शकों ने देखा.
नेटफ्लिक्स ने बढ़ाई पॉपुलैरिटी
विकी और ड्रामा फीवर जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस के आने से दुनियाभर के लोगों के लिए पिछले एक दशक में के- ड्रामा देखना आसान हो गया. इससे के-ड्रामा को नई ऑडिएंस मिली. पॉपुलैरिटी बढ़ी तो नेटफ्लिक्स और हुलु जैसे प्लेटफॉर्म ने इसमें दिलचस्पी दिखाई. नेटफ्लिक्स पर अब के-ड्रामा की अलग ऑडिएंस है जो दुनियाभर में फैली हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज होने के 28 दिनों के अंदर 11 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि स्क्विड गेम की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर हो जाएगी. अब आप कैलकुलेट कर लीजिए कि आखिर ये सिरीज ना देखना आप क्यों अफॉर्ड नहीं कर सकते.