MRI Machine Viral Video: देश के हर छोटे बड़े अस्पतालों में एमआरआई (MRI) मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. इसका उपयोग शरीर की जांच के लिए किया जाता है. लेकिन आपने ये देखा होगा कि एमआरआई कराते समय मशीन के अंदर मेटल ले जाने देने से मना किया जाता है. इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इसके बारे में जानकारी दी गई है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर एमआरआई मशीन में मेटल ले जाने देने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती है. ये वीडियो देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एमआरआई मशीन के अंदर लोहे से बनी चीजें डाल रहे हैं. मशीन उसे तुरंत खींच लेती है. यहां तक कि जब मशीन में लोहे की कुर्सी डाली जाती है तो वो भी खींच लेती है. इसके बाद वहां मौजूद शख्स कुर्सी को वापस खींचने की कोशिश करता है लेकिन उसे निराशा हाथ लगी है. दरअसल, इसके पीछे की वजह चुंबक है. मशीन में ताकतवर चुंबक लगा होता है, जो मेटल से बनी चीजों को एक झटके में अपनी ओर खींच लाता है. यही वजह है कि लोग मशीन में मेटल से बनी चीजें नहीं ले जा सकते हैं. आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो.







ये भी पढ़ें-


Watch: कभी खाया है पान मसाला Omelette? वीडियो वायरल होने के बाद लोग बोले- 'हद पार कर दी यार...'