शादीयों का सीजन चल रहा है, जिसे देखो वो शादी ही कर रहा है. ऐसे में कई शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी में दूल्हा डांस कर रहा है, तो किसी में दुल्हन ठुमके लगा रही है. एक वीडियो तो जूते छिपाई का वायरल है जिसमें जूते छिपाते वक्त दूल्हे को ही घोड़ी से गिरा दिया जाता है. अब ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा शादी के स्टेज पर अपनी साली के साथ डांस करता नजर आ रहा है, उसे देखकर दुल्हन भी किसी और के साथ स्टेज पर ही ठुमके लगाने लग जाती है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दूल्हा अपनी ही शादी में स्टेज पर साली के साथ जोरदार अंदाज में डांस करता नजर आ रहा है. दूल्हा डांस करते करते इतना खो जाता है कि उसे ये भी पता नहीं होता कि स्टेज पर उसके पीछे चल क्या रहा है. दरअसल, दूल्हे को साली के साथ डांस करते हुए दुल्हन भी किसी और के साथ स्टेज पर ही डांस करने लग जाती है. दूल्हे की साली के साथ ये जुगलबंदी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूजर्स इस पर जमकर मजे ले रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब ढाई हजार बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे आप लोग कैसे डांस कर लेते हो, हमारी तरफ कोई कर ले तो उसे घर वाले कूट दें. एक और यूजर ने लिखा...बिहार में यह दृश्य तो आम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह सब शहर से ज्यादा गांव में देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला मामला! महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, हर कोई रह गया हैरान